छह हजार नकद सहित दो मोटरसाइकिल व लेवी की रसीद सहित शराब बरामद प्रतिनिधि, नावाडीहउग्रवाद प्रभावित नावाडीह थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित कडरू खूंटा गांव में गुरुवार की देर रात पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में माओवादी के नाम से कोयला तस्करों से लेवी वसूलते अंबाचुआं निवासी भुनेश्वर हेंब्रम एवं कडरू खूंटा के जयराम महतो व अंबाटांड के विनोद महतो को गिरफ्तार किया. तीनों के पास से पुलिस ने लेवी के रसीद के सहित छह हजार 70 रुपये नकद, अंगरेजी शराब (10 निब) बियर की 35 बोतल सहित दो मोटरसाइकिल नंबर जेएच 09 एम-6875 एवं जेएच 02 सी-0303 जब्त किया किया है. नावाडीह पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि विस चुनाव को लेकर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर गुरुवार की रात पलामू, कडरूखूंटा, तेतरियाबेड़ा, पिलपिलो, चरकपनिया आदि गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान कडरू खूंटा मंे लेवी की वसूली कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से लेवी की रसीद बरामद किया. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा बोकारो थर्मल थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत सहित नावाडीह के अनि आरबी खान, चेरबो उरांव के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे.
नक्सलियों के नाम लेवी लेते तीन गिरफ्तार
छह हजार नकद सहित दो मोटरसाइकिल व लेवी की रसीद सहित शराब बरामद प्रतिनिधि, नावाडीहउग्रवाद प्रभावित नावाडीह थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित कडरू खूंटा गांव में गुरुवार की देर रात पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में माओवादी के नाम से कोयला तस्करों से लेवी वसूलते अंबाचुआं निवासी भुनेश्वर हेंब्रम एवं कडरू खूंटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement