अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गुलाब गैंग’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म निर्माण के अंतिम चरण में है.
उत्तर प्रदेश की महिला समाजिक कार्यकर्ता सम्पत पाल की महिलाओं वाली गुलाबी गैंग से प्रेरित फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है.
फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर फिल्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा, "मुबारक हो ‘गुलाब गैंग’ अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है."
फिल्म के कलाकारों और पूरी फिल्म निर्माण दल ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में गुलाबी रंग का केट काट काटा. सम्पत पाल की गुलाबी गैंग की सभी सदस्य गुलाबी रंग की साड़ी पहनती हैं, जो उनके संगठन की पहचान है. फिल्म में जूही चावला और हुमा कुरैशी भी महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल हैं.