05 बोक 25 – कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद नेता व कार्यकर्ताप्रतिनिधि, चंदनकियारीहाल में हुए हरियाणा एवं महाराष्ट्र के विस चुनाव से आजसू पूरी तरह डर गयी है, जिसके कारण उसने महज आठ सीटों पर ही गंठबंधन कर अपनी हार मान ली. आजसू सुप्रीमो यह भली-भांति जानते थे कि इस बार उन्हें करारी हार नसीब होने वाली है़ अपनी जमीन बचाने के लिए वे भाजपा की गोद में सिमट गये हैं. उक्त बातें चंदनकियारी पॉलिटेक्निक भवन में आयोजित झाविमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कही. कहा : झाविमो प्रत्याशी अमर बाउरी जब भाजपा में गये थे तो कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी थी, लेकिन उनके वापस लौटने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्साह दुगुना हो गया है. लहर बता रही है कि जीत झाविमो की ही होगी तथा बाबूलाल सीएम बनेंगे. अमर बाउरी ने कहा कि आजसू के दोहरे चेहरे को जनता भली-भांति पहचान चुकी है. मौके पर संजय सिंह, संजय शर्मा, अनुकूल ओझा, सिकंदर बाउरी, द्विवेंदु शेखर, सुभाष महतो, विनोद गोराईं, बलराम बाउरी, रॉकी सिंह, मोटर साहनी, तापस सिंह, चिन्मय चंद्र, उत्तम तिवारी, नाड़ुगोपाल दत्त, राकेश माहथा, विमल पाल, खलील अंसारी, असलम अंसारी, अलीमुद्दिन अंसारी, सैयब अंसारी, प्रयाग सिंह चौधरी, बंकेश सिंह चौधरी, दिलीप दास, अचिंत बाउरी, सत्यनारायण माहथा के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चंदनकियारी में जेवीएम का कार्यकर्ता सम्मेलन
05 बोक 25 – कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद नेता व कार्यकर्ताप्रतिनिधि, चंदनकियारीहाल में हुए हरियाणा एवं महाराष्ट्र के विस चुनाव से आजसू पूरी तरह डर गयी है, जिसके कारण उसने महज आठ सीटों पर ही गंठबंधन कर अपनी हार मान ली. आजसू सुप्रीमो यह भली-भांति जानते थे कि इस बार उन्हें करारी हार नसीब होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement