02 बोक 33 – बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य-डीसी ने की व्यय कोषांग व बैंकर्स के साथ बैठकसंवाददाता,बोकारोचुनाव आयोग ने चुनाव में होने वाले खर्च के अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाले राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों पर नजर रखना शुरू कर दिया है. रविवार को बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने विस चुनाव के लिए गठित व्यय कोषांग व बैंकर्स के साथ बैठक की. बैंकर्स को बड़ी रकम की निकासी के संबंध में सूचना देने का निर्देश दिया. वहीं कोषांग के पदाधिकारियों पर चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय होने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : बोकारो, बेरमो व चंदनकियारी इस मामले में संवेदनशील है. कड़ी नजर रखने की जरूरत है. बैठक में बोकारो अंचल के वाणिज्यकर उपायुक्त सदय कुमार, ओसएसडी सह चंदनकियारी आरओ राजेश कुमार राय, चास के एसडीओ एसएन राम के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे……………..बॉक्स……………बूथ रिलोकेशन को लेकर निर्वाचन की बैठकबोकारो के निर्वाचन प्रभारी पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने बूथ रिलोकेशन के संबंध में रविवार को विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें प्रशासन ने सुझाव मांगा. चंदनकियारी व गोमिया विधानसभा के कुछ बूथों के रिलाकेशन व नये बूथ बनाने का प्रस्ताव आया है. इस पर चर्चा की गयी. गौरतलब है कि बोकारो डीसी ने जिले के सभी बीडीओ से बूथ रिलोकेशन के संबंध में 31 अक्तूबर को ही रिपोर्ट मंगा लिया था. प्रस्ताव के संबंध में जांच के बाद निर्णय लेने का फैसला लिया गया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी अलबर्ट बिलुंग, जिले के विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बैंक से निकलने वाली बड़ी रकम पर रहेगी आयोग की नजर
02 बोक 33 – बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य-डीसी ने की व्यय कोषांग व बैंकर्स के साथ बैठकसंवाददाता,बोकारोचुनाव आयोग ने चुनाव में होने वाले खर्च के अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाले राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों पर नजर रखना शुरू कर दिया है. रविवार को बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने विस चुनाव के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement