कथारा. सीसीएल जारंगडीह परियोजना ओपेन कास्ट ने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से लेकर 26 अक्तूबर तक उत्पादन लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. उक्त जानकारी परियोजना के पीओ केके पंडा ने देते हुए बताया कि कोयले का उत्पादन लक्ष्य 8 लाख 80 हजार एमटी क्यूबिक निर्धारित था. सात माह में तीन लाख 42 एमटी कोयला तथा 4 लाख 33 हजार टन क्यूबिक मीटर ओबीआर उत्पादन किया है. उन्होंने बताया कि ओपेन कास्ट आउटसोर्सिंग में 16 लाख टन क्यूबिक मीटर उत्पादन लक्ष्य दिया गया था. जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट में अप्रैल से 21 अक्तूबर के बीच 8.80 लाख एमटी तथा विभागीय स्तर से पांच लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर का उत्पादन किया है. ——-प्रबंधन के साथ राकोमसं की बैठक बेरमो. सीसीएल करगली गेस्ट हाउस में राकोमसं नेता गिरिजाशंकर पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कथारा जीएम एम कोटेश्वर राव, बीएंडके जीएम आरबी सिंह, ढोरी के प्रभारी जीएम जीएस भट्टी उपस्थित थे. इस बैठक में रामविलास प्लस टू उवि में माइनिंग सर्वे की पढ़ाई चालू करने एवं तीनों एरिया से 150 माइनिंग सर्वे विद्यार्थियों की ट्रेनिंग पर चर्चा होनी थी, लेकिन विस चुनाव की घोषणा के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. बैठक में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया. बैठक में राकोमसं नेता महेंद्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र सिंह, वरुण सिंह, राजेश्वर सिंह सहित एसओपी पीसी सेठ्ठी, सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सात माह में 3.42 टन कोयला उत्पादन
कथारा. सीसीएल जारंगडीह परियोजना ओपेन कास्ट ने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से लेकर 26 अक्तूबर तक उत्पादन लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. उक्त जानकारी परियोजना के पीओ केके पंडा ने देते हुए बताया कि कोयले का उत्पादन लक्ष्य 8 लाख 80 हजार एमटी क्यूबिक निर्धारित था. सात माह में तीन लाख 42 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement