मुंबई: शाहरख खान अभिनीत आने वाली फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” के ट्रेलर को यूट्यूब पर डाले जाने के महज चार दिन के भीतर 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दीपिका पादुकोण दक्षिण भारतीय किरदार अदा कर रहीं हैं. शाहरख इससे पहले 2007 में दीपिका के साथ सुपरहिट फिल्म “ओम शांति ओम” में भी काम कर चुके हैं. रोहित के साथ उनकी यह पहली फिल्म है. 47 वर्षीय शाहरख फिल्म में “राहुल” नाम का किरदार कर रहे हैं जो पर्दे पर उनका लोकप्रिय नाम है. यूटीवी मोशन पिक्चर्स एंड रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी.