बोकारो: झारखंड छात्र मोरचा बोकारो महानगर की बैठक सेक्टर पांच स्थित कार्यालय में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता रणधीर कुमार ने की. निजी विद्यालयों की मनमानी को लेकर मोरचा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
छात्र धर्मेद्र कुमार ने स्कूल में दाखिला नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली. उसकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखा और प्रार्थना की. बैठक के बाद एक प्रतिनिधि मंडल बोकारो डीसी को ज्ञापन सौंपा तथा निजी विद्यालय की मनमानी को रोकने की मांग की है.
मौके पर दयानंद सोरेन, सोलेन महतो, विनय मरांडी, संटु, सुरेश, ब्रजेश, चंदन, शंकर, सूरज, परवेज, दीपक, अभिषेक, रजत मौजूद थे.