27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिसकोपी के फाइनल मैंच में स्टूडेन्ट क्लब कढ़मा विजयी

15 बोक 32 – तिसकोपी में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि व अन्य़ गोमिया. झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे गोमिया प्रखंड के उच्च विद्यालय तिसकोपी में विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति तथा एसआइपीक कोनार डैम द्वारा आयोजित फुटबॉल का फाइनल मैच स्टूडेंट क्लब कढ़मा एवं मनमोहन क्लब, तिसकोपी के बीच खेला गया़ […]

15 बोक 32 – तिसकोपी में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि व अन्य़ गोमिया. झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे गोमिया प्रखंड के उच्च विद्यालय तिसकोपी में विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति तथा एसआइपीक कोनार डैम द्वारा आयोजित फुटबॉल का फाइनल मैच स्टूडेंट क्लब कढ़मा एवं मनमोहन क्लब, तिसकोपी के बीच खेला गया़ जिसमें काफी संघषपूर्ण मुकाबले में स्टूडेंट क्लब कढ़मा की टीम विजयी रही है इस आठ दिवसीय टूर्नामेंट में क्षेत्र के 54 टीमों ने हिस्सा लिया़ इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसआइपीक कोनार डैम के परियोजना पदधिकारी हरिशचन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों में मुखिया प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, टुकन महतो, मुखिया डालचंद महतो, दशरथ महतो, कामेश्वर महतो, सुरेश महतो थे़ विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा शील्ड, फुटबॉल, जर्सी आदि का वितरण किया गया़ मौके पर ढूल्लू महतो, ललित महतो, मो़ नईम़,मो हबीब, कोलेश्वर महतो, मुरली सिंह, ज्ञानचंद महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें