बोकारो: बीएसएल में जारी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में संयंत्र के सेफ्टी स्टूअर्ड्स यानी प्रत्येक विभाग के मनोनीत सुरक्षा प्रहरियों के लिए कार्यशाला हुई. उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक (लौह एवं इस्पात ) ए मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (सेवाएं) अखिलेश प्रसाद, महाप्रबंधक (यांत्रिक) एसपी सिंह, महाप्रबंधक (सुरक्षा व अगिAशमन सेवाएं) आरके त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) डी कुमार, अन्य वरीय अधिकारी व संयंत्र के विभिन्न विभागों से 106 सेफ्टी स्टूअर्ड्स शामिल हुए. कनीय प्रबंधक (सुरक्षा) आर कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया़ श्री कुमार ने उपस्थित समूह को कार्यशाला की पृष्ठभूमि की जानकारी दी.
श्री त्रिपाठी ने सुरक्षा के मानक प्रविधियों के पालन और अनुशासित व्यवहार को सुरक्षा का मूलमंत्र बताया़ मौके पर सुरक्षा पर आधारित एक लघु चित्र भी प्रदर्शन किया गया. प्रतिभागियों ने भी इस कार्यशाला का लाभ उठाते हुए सुरक्षा संबंधी उपयोगी जानकारी प्राप्त की. कार्यशाला के अंत में फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया़ धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) आरए सिंह ने किया. संचालन राजेश कुमार ने किया.
चिकित्सा शिविर आज से बीएसएल अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत 14 व 15 जून को भवानीपुर तथा 28 व 29 जून को बांधगोड़ा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगायेगा. इसमें बीजीएच के चिकित्सक व विशेषज्ञ मरीजों की नि:शुल्क जांच करेंग़े मरीजों के बीच आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण होगा.