9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के गार्ड ने चालक को मारा थप्पड़

बोकारो : सेक्टर चार जी (इमली पेड) मोड़ पर अचानक मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे कुछ स्कूली छात्राओं के साथ कुछ युवकों ने जाम लगा दिया. सभी सड़क पर बैठ गये. आने-जाने वाले लोगों के ठहरने से वहां जाम लग गया. लोगों को माजरा समझ में नहीं आ रहा था. मौके पर तत्काल ही […]

बोकारो : सेक्टर चार जी (इमली पेड) मोड़ पर अचानक मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे कुछ स्कूली छात्राओं के साथ कुछ युवकों ने जाम लगा दिया. सभी सड़क पर बैठ गये. आने-जाने वाले लोगों के ठहरने से वहां जाम लग गया. लोगों को माजरा समझ में नहीं आ रहा था. मौके पर तत्काल ही एसपी के स्पेशल दस्ते में शामिल जवान, टाइगर मोबाइल व सेक्टर छह थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ पहुंचे तो पता चला कि राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक की मौजूदगी में उनके गार्ड ने छात्राओं से भरे वाहन (जेएच09एक्स-3548) के चालक के साथ मारपीट की और धमकी दी.
इस कारण आक्रोशित चालक आरजू मल्लिक, वाहन मालिक राज मोहम्मद व 10 छात्रएं सड़क पर बैठ गयी थी. छात्रएं पुलिस वालों से मंत्री श्री मल्लिक को बुलाने की मांग कर रही थीं. हमलोगों के साथ ऐसा क्यों किया गया. पुलिस ने चालक, वाहन मालिक व छात्राओं की बातें सुनीं. समझा-बुझा कर वापस भेजा. जाम लगभग एक घंटे लगी रही.
क्या था पूरा मामला : वाहन मालिक राज मोहम्मद का कहना था कि हम सभी सिवनडीह से बच्चियों को लेकर सेक्टर नौ स्थित कल्याण विद्यालय जा रहे थे. मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरवाना था. हवाई अड्डा से टीवी टावर वाली सड़क पर एक जगह मंत्री जी की गाड़ी ने हॉर्न दी. हमारी गाड़ी साइड हो गयी. इसके बाद हमलोग रास्ते में एक ट्रैक्टर से आगे निकले. मंत्री जी का वाहन पुन: पीछे चला गया. इसके बाद अचानक मंत्री जी के साथ (पुलिस वालों से भरे) चल रहे स्कॉर्पियो ने सेक्टर चार जी मोड़ पर हमें रोका. बगैर कुछ कहे चालक आरजू मल्लिक के साथ मारपीट की. अभद्र व्यवहार किया. सब कुछ मंत्री जी के सामने हुआ. मंत्री जी ने रोकने की कोशिश तक नहीं की. इसके बाद पुलिस गार्ड उलटे हमें धमकी देकर भी चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें