9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुसाइड नोट में गोमिया बीडीओ को ठहराया जिम्मेवार

गोमिया प्रखंड के नाजीर कुलदीप प्रसाद चौबे की मौत के तीसरे दिन उनके सरकारी आवास से परिजनों को एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें आत्महत्या के लिए जिम्मेवारी गोमिया बीडीओ कमलेश्वर नारायण को ठहराया गया है. इधर परिजनों ने बताया : सुसाइड नोट को देखकर बीडीओ पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए आइएएल थाना […]

गोमिया प्रखंड के नाजीर कुलदीप प्रसाद चौबे की मौत के तीसरे दिन उनके सरकारी आवास से परिजनों को एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें आत्महत्या के लिए जिम्मेवारी गोमिया बीडीओ कमलेश्वर नारायण को ठहराया गया है.

इधर परिजनों ने बताया : सुसाइड नोट को देखकर बीडीओ पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए आइएएल थाना गये, तो थाना प्रभारी ने सुसाइड नोट समेत अन्य सामान बरामद कर जब्ती सूची देते हुए कहा कि एसपी के आदेश के बाद ही मुकदमा दर्ज करेंगे. इसके बाद परिजनों ने बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह से न्याय की गुहार लगायी है. मामले में आइजी ने बेरमो डीएसपी मनोज कुमार राय को रिपोर्ट भेजने को कहा है.
कहां गया पूर्व का सुसाइड नोट : प्राप्त सुसाइड नोट में मृतक ने लिख रखा है कि एक सुसाइड नोट उनके पर्स में भी है. लेकिन पर्स गायब है. परिजनों का आरोप है कि प्रखंड कर्मी ही सबसे पहले आत्महत्या स्थल पर आये और पर्स को गायब कर दिया है.
जाति की राजनीति नहीं करता
समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास भाजपा ही कर सकती है. दूसरे दलों ने विकास के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है. यह कहना है भाजपा सांसद पीएन सिंह का. वह गुरुवार को उवि मामरकुदर चास में आयोजित चंदनकियारी विस क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. कहा : आज पूरा देश पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मना रहा है. पंडित उपाध्याय सादगी के प्रतीक हैं. भाजपा जाति, समुदाय की राजनीति नहीं करती है, बल्कि भारतीयता की राजनीतिक करती है. प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण ने कहा : झारखंड विकास से कोसों दूर जा रहा है. इस प्रदेश को भाजपा ही संवार सकती है.
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा : हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास की आशा नहीं की जा सकती है. इसलिए कार्यकर्ताओं को आने वाले विस चुनाव में मिशन 55 प्लस के लिए काम करना चाहिए. वरीय नेता मृत्युंजय शर्मा ने कहा : केंद्र के बाद राज्य में भी भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को लग जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रखंड अध्यक्ष खगेन महथा ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, मोरचा जिलाध्यक्ष प्रकाश दास, पूर्व विधायक रामदास राम, अमर बाउरी, अखिलेश महतो, शिवराम शेखर, सागर सिंह, मथुर मंडल, राजदेव महथा, धमेंद्र महथा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें