चास : चास नगर परिषद की विशेष सफाई अभियान के दौरान मंगलवार को झामुमो व झाविमो के नेता आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से एक -दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाने लगी. मंगलवार को बाइपास रोड स्थित लक्ष्मी नारायण हार्डवेयर के पास सफाई अभियान शुरू किया गया.
जाम नाली की सफाई के लिए जेसीबी से स्लैब उखाड़े जाने लगे. कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया, लेकिन सफाई अभियान चलता रहा. इस दौरान जेवीएम के जिला प्रवक्ता बनमाली दत्ता ने दुकानदारों की ओर से विरोध करना शुरू कर दिया.
पास में ही खड़े झामुमो के चास नगर अध्यक्ष मनोज सिंह ने विशेष सफाई अभियान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी को सहयोग करने की जरूरत है. इतना सुनते ही जेवीएम जिला प्रवक्ता आक्रोशित हो गये और कहने लगे कि नप की ओर से सफाई अभियान के दौरान पक्षपात किया जा रहा है.
कुछ दुकानों का ही स्लैब तोड़ा जा रहा है. यह सुनते ही झामुमो नगर अध्यक्ष भी आक्रोशित हो गये. मामला तुल पकड़ता देख नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान सहित अन्य लोगों ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद मामला शांत हुआ और सफाई अभियान शुरू हुआ. बताते चलें कि बरसात को देखते हुए चास नप की ओर से एक सप्ताह से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जल जमाव व बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो.
इधर, नप उपाध्यक्ष ने कहा कि विशेष सफाई अभियान में सभी सहयोग करें. सभी दुकानदार स्वेच्छा से स्लैब हटा लें. ताकि सफाई किया जा सके.