बोकारो: बीएसएल एचआरडी सेंटर के सभागार में ‘एक नये सफर की शुरुआत’ कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ए मुखोपाध्याय थे.
संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया. कार्यक्रम में सितंबर 2014 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं के समुचित प्रबंधन की जानकारी दी गयी.
सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ-सेवाएं) मीनम मिश्र ने आगंतुकों का स्वागत किया. वरीय चिकित्सा अधिकारी डॉ साकेत मिश्र व योग विशेषज्ञ विनय योग ने इस्पातकर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया़ सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) समीर कुमार ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी़ इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक आरके सिन्हा, अधिकारी रमेश कुमार ने कर्मियों को सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाली धनराशि के समुचित प्रबंधन व निवेश की जानकारी दी़ एलआइसी बोकारो शाखा के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार, प्रशासनिक अधिकारी अंजनी कुमार ने कर्मियों को एलआइसी संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी़ बीएसएल के उप प्रबंधक (कार्मिक) यूएस रूद्रा ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया.