बोकारो: 25 सितंबर को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू होगा. दुर्गा पूजा को लेकर बीएसएल सहित सेल में बोनस को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. कुछ यूनियन ने बोनस की राशि की डिमांड करनी शुरू कर दी है.
सभी यूनियन वर्ष 2013 से अधिक बोनस की डिमांड हर हाल में कर रही है. बोनस कब और कितना मिलेगा, यह तो अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन, बोनस निर्धारण को लेकर एनजेसीएस की बैठक की तिथि घोषित हो गयी है. बोनस को लेकर एनजेसीएस की बैठक 15 सितंबर को नयी दिल्ली में होगी.
दिल्ली की बैठक करेगी तय : इंटक नेता वीरेंद्र चौबे ने शुक्रवार को कहा : 15 को एनजेसीएस की बैठक के बाद ही मजदूरों को मिलने वाले बोनस की राशि के बारे में कुछ कहा जा सकता है. इतना जरूर है कि इस बार वर्ष 2013 से अधिक बोनस कर्मियों को जरूर मिलना चाहिए. उधर, एचएमएस से संबद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने हैदराबाद से दूरभाष पर बताया : बोनस को लेकर 15 सितंबर को एनजेसीएस की बैठक नयी दिल्ली में होगी. बैठक के बाद ही बोनस की राशि के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
जितनी यूनियन, उतनी डिमांड : अलग-अलग यूनियन ने अलग-अलग बोनस की राशि की डिमांड की है. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ने 25 हजार, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (समरेश सिंह) ने 30 हजार व जय झारखंड मजदूर समाज ने 25 हजार रुपये बोनस की डिमांड की है. उधर, अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने रेल कर्मियों की तरह सेल कर्मियों व ठेका मजदूरों को भी 78 दिन का बोनस देने की मांग की है. मतलब, अभी डिमांड का सिलसिला चल रहा है. 15 सितंबर के बाद बोनस को लेकर धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम चलने की संभावना है.