बोकारो: सीए छात्रों को आर्टिकलशिप के दौरान मिलने वाली स्टाइपेंंड की राशि को आइसीएआइ (इंस्टीटयूट ऑफ चार्टड अकाउटेंटप्तस अॅाफ इंडिया) बढ़ाने जा रही है. यह राशि किसी शहर के जनसंख्या के अनुसार तय की जायेगी. स्टाइपेंड की राशि बढ़ने की खबर के बाद बोकारो के छात्रों और आर्टिकलशिप कर रहे सीए काफी उत्साहित है.
क्या होता है स्टाइपेंड
सीए के छात्रों को अध्ययन के दौरान आइपीसीसी नियम के तहत किसी चार्टेड अकाउटेंट की देख-रेख में तीन साल प्रशिक्षण करना पड़ता है. इसके बदले छात्रों को वेतन मिलता है.
क्या है प्रावधान
किसी भी शहर को वहां की जनसंख्या के अनुसार तीन कैटेगरी में रखा गया है. ए कैटेगरी में 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर होंगे, जहां के छात्रों को पहले साल मासिक 2000 रुपये, दूसरे साल 2300 रुपये व तीसरे साल 3000 रुपये मिलेंगे. बी कैटेगरी में 4 लाख से 20 लाख आबादी वाले शहर होंगे, जहां के छात्रों को पहले साल 1500 रुपये, दूसरे साल 2000 रुपये व तीसरे साल 2300 रुपये मिलेंगे. सी कैटेगरी में चार लाख तक आबादी वाले शहर होंगे, जहां के छात्रों को पहले साल 1000 रुपये, दूसरे साल 1500 रुपये व तीसरे साल 2000 रुपये मासिक मिलेंगे.