कभी सलमान को लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों चिंता में हैं और उनकी चिंता का कारण कोई और नहीं बल्कि सलमान खान ही हैं. यह कहा जा रहा है कि शाहरूख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ईद पर 8 अगस्त को रिलीज हो रही है.
इसके बाद सलमान की फिल्म ‘मेंटल’ 22 अगस्त को रिलीज हो रही है जिसे देखते हुए भंसाली ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट 29 अगस्त कर दी है, पर व्यापार विश्लेषकों का कहना है कि सलमान खान की फिल्म होने के कारण यह अगले दो हफ्तों तक हाउस फुल रहेगी और दबंग खान की पिछली फिल्मों का रिकार्ड भी यही कहता है. प्रशंसकों को सलमान की फिल्मों का इंतजार भी रहता है.
इस पर संजय फिल्म की रिलीज को लेकर दुविधा में हैं. सलमान की पिछली फिल्मों की सफलता का रिकॉर्ड भी सौ फीसदी रहा है. सलमान की पिछली फिल्में एक था टाईगर, रेडी और दबंग 2 ने सौ करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया है और इन दिनों वह सफलता की बुलंदियों पर हैं अत: कोई भी निर्माता निर्देशक उनकी फिल्म की रिलीज के आस पास अपनी फिल्म नहीं रिलीज करना चाहता है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या संजय 29 अगस्त को ही अपनी फिल्म रिलीज करेंगे या रिलीज की तारीख और आगे बढ़ायेंगे.