बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र व स्टील रिफ्रैक्टरी यूनिट में 41 चिकित्सकों की बहाली होगी. इसमें सात चिकित्सक व 34 पारा चिकित्सीय कर्मी शामिल हैं. बोकारो इस्पात संयंत्र के लिए पांच व एसआरयू में दो चिकित्सक बहाल होंगे.
34 पारा चिकित्सीय कर्मियों में नर्स, तकनिशियन, फार्मासिस्ट, अनुदेशक आदि शामिल हैं. सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस संबंध में बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
बहाली के बारे में विस्तृत जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सेल.को. इन पर प्राप्त की जा सकती है. पारा चिकित्सीय कर्मी के लिए दो वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा.