बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित कोलहरिया गांव में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. मृतक का नाम कृष्णा कोल (40) था. वह राजमिस्त्री का काम करता था. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.नावाडीह के कोलहरिया निवासी कृष्णा कोल साइकिल से गुरुवार रात लगभग नौ बजे को बगोदर से काम कर घर लौट रहा था. इसी दौरान कोलहरिया जंगल के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने उस पर तलवार से हमला कर दिया.
सकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को अलसुबह मिली. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. कृष्णा कोल का गांव के ही रघु कोल नामक व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा था.