बोकारोः राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार सहयोगियों के साथ शनिवार की रात देवघर से रांची जाने के क्रम में बोकारो पहुंचे. सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास में उनका स्वागत जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने किया. श्री कुमार ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. रविवार को भी बैठक करेंगे.
इसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा की जायेगी. श्री कुमार ने बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र को भी रविवार की बैठक में शामिल होने को कहा है. श्री कुमार देवघर में होने वाले श्रवणी मेले की समीक्षा कर लौटे रहे थे.
मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल, एनडीसी शशिभूषण मेहरा, डीआइजी देव बिहारी शर्मा, एसपी कुलदीप द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय मुकुंद सिंह, डीएसपी सिटी आनंद शंकर, डीएसपी सीसीआर संतोष पाठक, सिटी इंस्पेक्टर नरेश सहाय, सिटी थाना प्रभारी रामोद सिंह सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.