बोकारो : माराफारी के आजाद नगर निवासी शिव कुमार के एसबीआइ एटीएम कार्ड का डिटेल्स व ओटीपी पूछकर एक जालसाज ने उनके बैंक खाता से 24 हजार 499 रुपये की निकासी कर ली. इसकी प्राथमिकी सोमवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. मोबाइल फोन संख्या 8436033616 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है.
शिव कुमार के अनुसार, उनके मोबाइल पर 8436033616 से फोन कर एक व्यक्ति ने अपने आपको बैंक का अधिकारी बताया. फोन करने वाले व्यक्ति ने शिव को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड का नंबर का पूछा. इसके बाद मोबाइल फोन पर आया ओटीपी नंबर पूछा. शिव ने सारी गुप्त जानकारी फोन करने वाले व्यक्ति को दे दी. ओटीपी नंबर बताते ही दो बार में बैंक खाता से 24 हजार 499 रुपये की निकासी हो गयी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.