10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए लड़ रही भाजपा : स्मृति ईरानी

पेटरवार : राम का नाम हो और लक्ष्मण का साथ हो तो दीवाली दूर नहीं है. भाजपा देश और राज्य का विकास करने के लिए लड़ रही है. उक्त बातें गोमिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक के समर्थन में पेटरवार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को आयोजित चुनावी […]

पेटरवार : राम का नाम हो और लक्ष्मण का साथ हो तो दीवाली दूर नहीं है. भाजपा देश और राज्य का विकास करने के लिए लड़ रही है. उक्त बातें गोमिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक के समर्थन में पेटरवार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही.

कहा : आने वाले 12 दिसंबर को इस देश और राज्य की खुशहाली और विकास के लिए कमल छाप पर वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने की जवाबदेही आपलोगों की है. उन्होंने कहा : लक्ष्मी केला और तीर कमान पर नहीं आती है, बल्कि कमल पर सवार होकर आती है.
उन्होंने कहा : देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सम्मान दिया है. पहले महिलाएं अंधेरा होने की तलाश करती थी, ताकि खुले मैदान में शौच जा सके. लेकिन एक गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी ने मां बहनों के इस दुख को समझा.
इस कारण आज हर घर में शौचालय बनाया गया. उन्होंने कहा : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने गरीबों की पीड़ा को समझा और उसका समाधान किया. उन्होंने कहा : जनता की सेवा करने के लिए जिसने अपना जीवन पार्टी पर न्योछावर कर दिया, ऐसे महान पुरुष को नमस्कार करती हूं.
उन्होंने कहा : आप सभी रामराज्य का संकल्प लेकर लक्ष्मण को चुनने आये हैं. 2014 के पहले का वातावरण देश का ऐसा था कि साधारण हिंदुस्तानी सिर उठाने की कोशिश करता था, लेकिन भ्रष्टाचार के बोझ तले झुक जाता था. आज इस बात का संतोष है कि आपने एक ऐसे गरीब मां के बेटे को आशीर्वाद दिया, जिसने देश के संविधान को अपना धर्म माना और मानवता को कर्तव्य समझा.
उन्होंने अपने आपको देश का प्रधान सेवक समझा. उन्होंने कहा : कांग्रेस के राज्य में कोयला चोर से लेकर राष्ट्रीय खेल के घोटालों की लंबी फेहरिस्त थी. आसान नहीं था कि एक चाय वाला देश का प्रधान सेवक बन जाये. कई चुनौतियां आयीं, लेकिन देश में गरीब मां के बेटे पर जनता विश्वास जताया और देश का प्रधान सेवक बनाया गया.
मौके पर प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक, पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, गुणानंद महतो, देवनारायण प्रजापति, सुधीर कुमार सिन्हा, रामजी प्रसाद, संध्या रानी, छोगालाल सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर अभय गिरी, धनीराम मांझी, गंदौरी राम, शांति लाल जैन, अर्चना सिंह, दीनानाथ चौबे, प्रह्लाद महतो, ब्रजेश कुमार मिश्रा, मोहन लाल अग्रवाल, प्रदीप नायक, राजेश पांडेय, यदुनंदन जायसवाल, बानेश्वर महतो, अनिल स्वर्णकार, शिव शंकर दुबे, मुकेश ओझा, आनंद महतो, राज कुमार प्रसाद, रितु शाह मौजूद थे. अध्यक्षता असित कुमार बनर्जी ओर संचालन रवि शंकर जायसवाल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें