हनुमान मंदिर-योधाडीह मोड़ से निकली शोभा यात्रा , बोलबम के नारों के साथ
डाक बम सेवा समिति चास-बोकारो का आयोजन
बोकारो : डाक बम सेवा समिति चास-बोकारो के बैनर तले शनिवार को 700 डाक बम का जत्था चास से बाबा नगरी के लिए रवाना हुआ. हनुमान मंदिर-योधाडीह मोड़, चास से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली, जो चेक पोस्ट-चास, श्रीराम मंदिर-सेक्टर 1 होते हुए सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित नटखट स्वीट्स पहुंची.
यहां नटखट स्वीट्स की ओर से डाक बम को रात का खाना व पानी का बोतल दिया गया. इसके बाद डाक बम का जत्था देवघर के लिए रवाना हो गया. हनुमान मंदिर-योधाडीह मोड़, चास में आयोजित समारोह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने डाक बम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. श्री सोरेन ने डाक बम के भोले बाबा पर जलाभिषेक के बाद सकुशल घर वापसी की कामना की.
शोभा यात्रा में एक बड़े ट्रेलर पर धनबाद से आये कलाकार जॉली छाबड़ा व पूजा चटर्जी भजन गाते हुए चल रहे थे, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे. मौके पर आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, एसपी जितेंद्र सिंह उपस्थित थे.