27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी

बोकारो : चाट, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, पेस्ट्री सहित अन्य खाने-पीने के सामानों का स्टॉल. रोचक गेम्स के साथ-साथ म्यूजिक का भी स्टॉल. सांता क्लॉज, चार्ली चैपलिन, ड्रेकुला, जोकर आदि ध्यान आकृष्ट कर रहे थे. मौका था डीपीएस बोकारो के ‘फेट-फिस्टा 2014’ का. आयोजन में क्लास 12वीं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की मुख्य भूमिका रही. आयोजन […]

बोकारो : चाट, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, पेस्ट्री सहित अन्य खाने-पीने के सामानों का स्टॉल. रोचक गेम्स के साथ-साथ म्यूजिक का भी स्टॉल. सांता क्लॉज, चार्ली चैपलिन, ड्रेकुला, जोकर आदि ध्यान आकृष्ट कर रहे थे. मौका था डीपीएस बोकारो के ‘फेट-फिस्टा 2014’ का.

आयोजन में क्लास 12वीं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की मुख्य भूमिका रही. आयोजन स्थल को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. खाने-पीने के स्टॉल्स से लेकर रोचक गेम्स तक के स्टॉल लगाये गये थे. फेट में शामिल विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर था.

ग्लोबल टीचर्स एक्रेडेशन (जीटीए) प्रोग्राम के तहत ब्रिटिश काउंसिल से संबद्घ ‘फेट-फिस्टा 2014’ का आयोजन शनिवार को डीपीएस में हुआ. उद्घाटन डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने किया. कहा : पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान भी मिलना जरूरी है.

‘फेट-फिस्टा 2014’ का आनंद डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों सहित अन्य स्कूलों के आमंत्रित छात्र-छात्राओं ने भी लिया. सभी ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. इस कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका डॉ उर्वशी तलवार ने किया. मौके पर उप प्राचार्या परमजीत कौर, हेडमिस्ट्रेस ज्योत्सना रानी मुखर्जी, सीनियर मिस्ट्रेसद्वय पी़ शैलजा जयाकुमार व डॉ मनीषा तिवारी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह देखते हीं बन रहा था. कोई म्यूजिक की धुन पर थिरक रहा था, तो चाट का आनंद ले रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें