कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के बसरिया (बनिया टोला) निवासी सेठबंधु दे के पुत्र डोमन चंद्र दे (उम्र 45 वर्ष) ने बेंगलुरु में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की रात करीब 12 बजे की है. परिजनों ने बताया : दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद वह काम करने के लिए बेंगलुरु गया था. वहां पेंटिंग का काम करता था.
इसी बीच रात करीब 12 बजे उसके निवास स्थल पर उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया. मृतक का भाई जताल दे उर्फ राजा भी बेंगलुरु में ही काम करता है. घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचा एवं इसकी सूचना घरवालों को दी. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव एंबुलेंस से गांव भेजा गया है. जानकारी के अनुसार मृतक अत्यंत गरीब था. उसका एक पुत्र एवं एक पुत्री है और दोनों दिव्यांग है.