बोकारो : बदलाव यात्रा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उकरीद मैदान में झामुमो की आमसभा हुई. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनी तो दूसरे ही दिन महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
लोगों को रहने के लिए जेल की कोठरी की तरह नहीं, बल्कि तीन लाख रुपये का सुसज्जित आवास देंगे. घर से दूर नहीं, घर में ही शौचालय होगा. उन्होंने कहा कि अभी जो शौचालय बना रहा है, वह गोयठा व लकड़ी रखने के काम आ रहा है. हेमंत सोरेन ने इस दौरान ‘साथ दें, साथ बढ़े, नयी सरकार की राह चलें’ का नारा दिया.