बोकारो : बीएसएल झोंपड़ी कॉलोनी निवासी प्रिया स्वास्तिक ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराते हुए किरायेदार पवन कुमार पर घर में चोरी करने का आरोप लगाया है. प्रिया स्वास्तिक के अनुसार, गत एक माह से आवास में ताला बंद कर वह अपने पूरे परिवार के साथ कोलकाता गयी हुई थी.
शुक्रवार को जब वह लौटी तो आवास के मुख्य दरवाजा पर लगा ताला बदला हुआ था. ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश करने पर घर का कई सामान गायब मिला. आवास की जांच करने पर पानी का मोटर दो पीस, एक स्टेबलाइजर, एक फ्रिज, दो अटैची, दो कुकर, एक आयरन, दो गैस सिलिंडर, दो कुर्सी, दो पंखा, एक मिक्सी एक टैब, एक रंगीन टीवी, एक सिलाई मशीन, कांसा का बर्तन, कपड़ा व कई जरूरी कागजात गायब मिले. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.