बोकारो :राज्य के विभिन्न जिलों में डकैती, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बोकारो के मोस्ट वांटेड अपराधी मोहम्मद अख्तर उर्फ दानिश उर्फ समीर को बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जरीडीह में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. मो अख्तर बीटीपीएस थाना क्षेत्र के जारंगडीह 12 नंबर का निवासी है. वह पुलिस से बचने के लिए फिलहाल माराफारी थाना क्षेत्र के डुमरो, मोहल्ला सिवनडीह स्थित नईम अंसारी के मकान में किरायेदार के तौर पर रह रहा था.
Advertisement
बोकारो का मोस्ट वांटेड दानिश गिरफ्तार
बोकारो :राज्य के विभिन्न जिलों में डकैती, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बोकारो के मोस्ट वांटेड अपराधी मोहम्मद अख्तर उर्फ दानिश उर्फ समीर को बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जरीडीह में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. मो अख्तर बीटीपीएस थाना क्षेत्र के जारंगडीह 12 नंबर का निवासी […]
वर्ष 1999 से अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है अख्तर का गैंग : मोहम्मद अख्तर की गिरफ्तारी के बाद एसपी पी मुरूगन ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को पत्रकारों को बताया : अख्तर के गिरोह में चार-पांच अन्य अपराधी शामिल है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
गिरोह के सदस्य बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रांची, रामगढ़ और हजारीबाग जिले में डकैती लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. वर्ष 1999 से अख्तर का गैंग राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. धनबाद में दर्ज लूट के मामले में मोहम्मद अख्तर आत्मसमर्पण कर जेल जा चुका है लेकिन वह बोकारो पुलिस के हत्थे कभी नहीं चढ़ा था.
छापेमारी दल में ये थे शामिल : माराफारी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बीटीपीएस उमेश कुमार ठाकुर, गोमिया अंचल के इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, जरीडीह अंचल के इंस्पेक्टर रुस्तम अंसारी, जरीडीह थाना प्रभारी पूनम कुजूर, पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार, गोमिया थाना प्रभारी अनिल उरांव, तकनीकी शाखा के आरक्षी चंदन कुमार सिंह व अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
हाल के दिनों में अख्तर के गिरोह ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
1. जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह मोड़ पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 42 हजार रुपये की लूट.
2. बेरमो थाना क्षेत्र के गोल पहाड़ी मंदिर के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 90 हजार रुपये की लूट.
3. गोमिया थाना क्षेत्र के गंजूडीह से फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख रुपये की लूट.
4. पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव के पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट से डेढ़ लाख रुपये की लूट.
5. धनबाद जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र में गोमोटांड़ के पास 1.22 लाख रुपये की लूट.
6. रांची जिला के सीकरी थाना क्षेत्र के डैम के पास आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के एजेंट से 30 हजार रुपये की लूट.
7. ओरमांझी थाना क्षेत्र के पांचा के पास बंधन बैंक के कर्मी से 52 हजार रुपये की लूट.
8. गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र से बंधन बैंक के कर्मी से 45 हजार रुपये की लूट.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement