बोकारो में भारत पेट्रोलियम के एलपीजी प्लांट व पीओएल डिपो का शिलान्यास
Advertisement
पूर्वोत्तर भारत का स्टील व पेट्रोलियम का केंद्र बनेगा बोकारो : धर्मेंद्र प्रधान
बोकारो में भारत पेट्रोलियम के एलपीजी प्लांट व पीओएल डिपो का शिलान्यास बोकारो :‘बोकारो को पूर्वोत्तर भारत का पेट्रोलियम व स्टील का केंद्र बनाया जायेगा. इसी कड़ी में बोकारो में भारत पेट्रोलियम ने लगभग 350 करोड़ के दो प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. आने वाले समय से इस दो प्राेजेक्ट से पेट्रोलियम पदार्थ व रसोई […]
बोकारो :‘बोकारो को पूर्वोत्तर भारत का पेट्रोलियम व स्टील का केंद्र बनाया जायेगा. इसी कड़ी में बोकारो में भारत पेट्रोलियम ने लगभग 350 करोड़ के दो प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. आने वाले समय से इस दो प्राेजेक्ट से पेट्रोलियम पदार्थ व रसोई गैस की आपूर्ति पूरे राज्य व आवश्यकतानुसार बाहर की जायेगी. ”
उक्त बातें स्टील, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में कही. वह एलपीजी बॉटलिंग प्लांट व पीओएल (पेट्रोलियम, ऑयल व लुब्रीकेंट) का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कहा : बोकारो में राज्य का सबसे आधुनिक व बड़ा डिपो बनेगा. फिलहाल रेल वैगन से और बाद में यहां असम के नुमालीगढ़ से पाइप लाइन से पेट्रोलियम मंगाया जायेगा.
झारखंड में पेट्रोलियम का 15 प्रतिशत का ग्रोथ है, जो देश में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा : फिलहाल देश में स्टील उत्पादन की क्षमता 108 मिलियन टन है. वर्ष 2030 तक इसे 300 मिलियन टन करने का लक्ष्य है. स्टील मंत्रालय का मंत्री बनने के बाद स्टील की उत्पादन व उसकी संभावनाओं की जानकारी लेने के लिए झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हूं. बोकारो स्टील प्लांट की क्षमता 10 मिलियन टन की जायेगी. झारखंड के दौरे के बाद विचार विमर्श कर इसके लिए दिल्ली में योजना बनेगी. उसे धरातल पर उतारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement