11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा के हत्या मामले का 15 दिन में करें निष्पादन : प्रधान सचिव

बोकारो :मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इसमें बोकारो जिले के दो मामले का चयन किया गया. पहला मामला नावाडीह प्रखंड के भेंडरा निवासी शिक्षक सदानंद प्रसाद राय का है. वह मध्य विद्यालय भेंडरा में सहायक शिक्षक थे. उनकी शिकायत […]

बोकारो :मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इसमें बोकारो जिले के दो मामले का चयन किया गया. पहला मामला नावाडीह प्रखंड के भेंडरा निवासी शिक्षक सदानंद प्रसाद राय का है. वह मध्य विद्यालय भेंडरा में सहायक शिक्षक थे. उनकी शिकायत है कि कार्यकाल के दौरान दिल का दौरा पड़ा था.

इलाज के लिए बीएम बिड़ला अस्पताल में 2,92,941 रुपये खर्च करना पड़ा था. इस बिल के भुगतान के लिए सभी आवश्यक कागजात के साथ बोकारो डीएसइ को आवेदन दिया था. इस पर अभी तक कोई भी जवाब शिक्षा विभाग की तरफ से नहीं मिला है. इस मामले में जनसंवाद के जिला नोडल पदाधिकारी ने बताया कि डीएसइ ने आवेदन को शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भेजा है. अभी तक कोई मार्गदर्शन नहीं मिला है. इसके कारण मामला लंबित है.
प्रधान सचिव श्री वर्णवाल ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शिकायत को 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. दूसरा मामला नावाडीह थाना क्षेत्र निवासी बबलू कुमार के आठ वर्षीय पुत्र रोहन कुमार के अपहरण व हत्या का है. 21 फरवरी 2019 को बच्चे का शव जुनोडीह, पूरनी केशधरी में एक कुएं से मिला था. शिकायत है कि इस मामले में संबंधित थाना द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि एसपी पी मुरूगन द्वारा जांच व अनुसंधान किया जा रहा है. श्री वर्णवाल ने इस मामले को 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. साप्ताहिक समीक्षा में बोकारो जिले से सीसीआर डीएसपी एस रजक, पीएचइडी चास के कार्यपालक अभियंता संजय प्रसाद, डीएसइ रेणुका तिग्गा, श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, चास नगर निगम के संजय प्रसाद, मुख्यमंत्री जनसंवाद के जिला समन्वयक अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें