13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: चास बोकारो में चोरों का आतंक एजेंसी से दो लाख की चोरी

बोकारो: शहर में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रात चास व बोकारो में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही है. इसी के तहत चास के चेक पोस्ट, पटेल मार्केट स्थित हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की एजेंसी चलाने वाले मोदी लाल भूरामल जैन नामक दुकान में चोरी हुई. इसके […]

बोकारो: शहर में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रात चास व बोकारो में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही है. इसी के तहत चास के चेक पोस्ट, पटेल मार्केट स्थित हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की एजेंसी चलाने वाले मोदी लाल भूरामल जैन नामक दुकान में चोरी हुई.

इसके अलावा चेक पोस्ट के दो अलग-अलग दुकान के बाहर लगे दो जेनेरेटर को तोड़ कर दो बैटरी भी चोरी हो गयी.

हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड एजेंसी में चोरों ने दुकान के शटर का ताला काट कर व शटर उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान की अलमारी को तोड़ कर दो लाख रुपया नकद चुरा लिया. चोरों ने दुकान में किसी अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया. पुलिस के अनुसार चोरों ने दुकान के भीतर बने हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के कार्यालय का शीशा तोड़ दिया फिर कार्यालय में रखे अलमारी को तोड़ कर दो लाख रुपया नकद चुराया. मंगलवार की रात दुकान के मालिक विकास जैन दुकान में ताला बंद कर गये थे. बुधवार की सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दुकान में चोरी हो गयी है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. चास थानेदार प्रेम मोहन व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. घटना स्थल की जांच कर पुलिस चली गयी.

मेन रोड में दो जेनेरेटरों से बैटरी की चोरी
चोरी की दूसरी व तीसरी घटना भी चेक पोस्ट में ही हुई है. चेक पोस्ट स्थित न्यू भारत मेडिकल हॉल के बाहर लगे जेनेरेटर को तोड़ कर चोरों ने बैटरी चोरी कर लिया. मेडिकल हॉल के मालिक अमर चंद्र गुप्ता को जेनेरेटर से बैटरी चोरी होने की सूचना मिली तो वह आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान पता चला कि इंडियन ओवरसीज बैंक के नीचे लगे जेनेरेटर से भी बैटरी चोरी हो गयी है. जेनेरेटर से बैटरी चोरी होने की दोनों घटनाओं की सूचना भी चास पुलिस को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें