बोकारो: कई तरह की प्रवेश व प्रतियोगिता परीक्षाओं के ऑन-लाइन फार्म भरने व परीक्षा देने के बाद सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अब एग्जाम की तैयारी भी ऑन-लाइन कर सकेंगे. सीबीएसइ ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा की तैयारी से लेकर माíकंग प्रोसेस तक की पूरी जानकारी वेब पोर्टल पर डाली है.
स्टूडेंट्स भी उत्साहित हैं. एएसएल गैलरी से स्कूलों में होने वाली नौ से 12 तक के एसए वन और एसए टू की परीक्षा की तैयारी में छात्रों को इससे काफी मदद मिलेगी.
शिक्षकों के लिए भी मददगार है साइट
बोर्ड की ओर से टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों को ही लाभ पहुंचाने के मकसद से यह कदम उठाया गया है. इस वेबसाइट में जहां स्टूडेंट्स को एसए वन और एसए टू एग्जाम के सिलेबस की जानकारी मिलेगी, वहीं टीचर्स को मार्क्स शीट, वर्क शीट और ऑडियो ट्रैक बनाने की भी पूरी जानकारी मिलेगी. ग्रेडिंग सिस्टम की गाइड लाइन, प्रोजेक्ट अपडेट, वर्कशीट तैयार करने का तरीका, ट्रेनिंग कैलेंडर, मार्कशीट और मार्किग का तरीका भी टीचर्स वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट यह भी बतायेगा कि रिजल्ट कब तैयार करना है. सीबीएसइ की वेबसाइट पर एएसएल यानी असेसमेंट ऑफ स्पीकिंग एंड लिस्निंग स्किल्स गैलरी में यह तमाम जानकारियां उपलब्ध हैं.
कैसे मिलेगी हेल्प
सीबीएसइ ने नौवीं से लेकर 11 तक की क्लास में होने वाले स्पीकिंग असेसमेंट वन और स्पीकिंग असेसमेंट टू का पूरा सिलेबस और स्टडी मैटीरियल इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. इसके लिए पहले छात्रों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते थे. पेपर कंटेंट और टॉपिक्स भी यहां मौजूद हैं. इसके अलावा बोर्ड की ओर से कुछ सैंपल पेपर भी डाले गये हैं, ताकि स्टूडेंट्स को इधर-उधर खाक न छाननी पड़े.