15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कसमार : कलश यात्रा के साथ श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

– कसमार के श्रीराम मंदिर में होगी भगवान राम की स्‍थापना प्रतिनिधि, कसमार कसमार मुख्य चौक स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीराम परिवार की प्रतिमाओं के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी. श्रीराम मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई, जो दुर्गा मंदिर, गर्री, तेलमूंगा, चट्टी होते हुए कमलिया […]

– कसमार के श्रीराम मंदिर में होगी भगवान राम की स्‍थापना

प्रतिनिधि, कसमार

कसमार मुख्य चौक स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीराम परिवार की प्रतिमाओं के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी. श्रीराम मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई, जो दुर्गा मंदिर, गर्री, तेलमूंगा, चट्टी होते हुए कमलिया बांध पहुंची. यहां 200 कलश में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरने के बाद उसे वापस श्रीराम मंदिर में स्थापित किया गया.

इस दौरान भगवान श्रीराम के जयकारे से पूरा कसमार गूंज उठा. मंदिर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता मैया एवं बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. बुधवार (3 जुलाई) को देव पूजन के बाद गुरुवार (4 जुलाई) को प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा. संगमरमर की सभी प्रतिमाएं कसमार निवासी शिक्षाविद मुरारी कृष्ण चौबे एवं उनकी पुत्री अवनी चौबे के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है.

बताया गया कि यज्ञाचार्य संतोष पाण्‍डेय, वीरेंद्र पाण्‍डेय, पंडित कामेश्वर पाण्‍डेय, पंडित कमलेश पाण्‍डेय, पंडित उपेंद्र पाण्‍डेय की उपस्थिति में पूरा कार्यक्रम संपन्न होगा. आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बबीता देवी, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो एवं पूर्व विधायक माधव लाल सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.

आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रीराम सेवा समिति गठित की गयी है. इसमें मुरारी कृष्ण चौबे, उमेश कुमार चौबे, अनुज भूषण शर्मा, कृष्ण मोहन चौबे, बालकृष्ण जायसवाल, भानु प्रकाश जायसवाल, निरंजन महतो, प्रताप लहकार, रंजीत जायसवाल, अभिमन्यु प्रसाद प्रजापति, पप्पू चौबे, नरेश कुमार महतो, दिनेश कपरदार, उमेश कपरदार, सीताराम कपरदार, निरंजन प्रसाद जायसवाल आदि शामिल हैं. मौके पर पंसस संतोष महतो, मिथिलेश महाराज, विनीत जायसवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel