बोकारो : बोकारो औद्योगिक क्षेत्र बियाडा की एक फैक्ट्री में गुरुवार की रात भीषण डकैती के बाद भी बालीडीह पुलिस सुस्त दिखी. घटना की सूचना मिलने के करीब बीस मिनट के अंदर ही बालीडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. खबर लिखे जाने तक जांच में बालीडीह थाना की ओर से जांच में कोई विशेष पहल नहीं की गयी. न ही खोजी कुत्ता और न ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ही घटना की जांच करने पहुंची.
खौफ में है बियाडावासी
पिछले कुछ समय के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना है. बीते कुछ माह पहले गोविंद मार्केट के सामने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के यहां लूट हुई थी. वहीं बालीडीह बियाडा भवन स्थित एटीएम को भी कुछ माह पूर्व तोड़ने का प्रयास किया गया था. हालांकि उक्त दोनों घटनाओं का उद्भेदन बालीडीह पुलिस ने कर लिया. बावजूद इसके लगातार हो रही लूट की घटनाओं से बियाडा के उद्यमियों व यहां के लोगों में खौफ का माहौल है.