सेक्टर 12 स्थित सुधा डेयरी प्लांट के निकट हुई घटना
Advertisement
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
सेक्टर 12 स्थित सुधा डेयरी प्लांट के निकट हुई घटना बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित सुधा डेयरी प्लांट के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक की पहचान कैंप 2 आवास संख्या वन […]
बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित सुधा डेयरी प्लांट के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक की पहचान कैंप 2 आवास संख्या वन बी/3 निवासी मोहम्मद शाजमहल उर्फ मास्टर साहब (50 वर्ष) के रूप में हुई है.
जख्मी व्यक्ति चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी अनुज पटेल (50 वर्ष) है. घटना शनिवार रात 9:30 बजे के आसपास की है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के आने के पहले ही बोकारो विधायक बिरंची नारायण की गाड़ी वहां से गुजर रही थी.
दुर्घटना की जानकारी पाकर विधायक मौके पर रुके. विधायक ने घायल व मृतक को दूसरी गाड़ी में बैठा कर बोकारो जनरल अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक सवार व्यक्ति चास की तरफ से बोकारो आ रहा था. सुधा डेयरी प्लांट के निकट टेलर चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना में शाजमहल के सिर में गंभीर चोट लगी. अस्पताल आने के दौरान उनकी मौत हो गयी. बाइक चला रहे अनुज पटेल को भी चोट लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement