चास: सरकारी जमीनों को शीघ्र सर्वेक्षण कराया जायेगा. इसके लिए संबंधित विभाग को सक्रिय होना होगा. साथ ही संदेह वाले जमीन पर विशेष जांच पड़ताल कर चिह्न्ति किया जायेगा. मामले में सभी अंचालाधिकारी को सक्रिय योगदान देना होगा.
ये बातें बोकारो डीसी उमा शंकर सिंह ने कही. वह बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में आंतरिक संसाधन की आयोजित बैठक में बोल रहे थे.
कहा : सभी विभाग को राजस्व वसूली में और तेजी लाने की जरूरत है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीसी श्री सिंह ने कहा : नीलाम वाद मामले में वसूली पर संबंधित विभाग को विशेष ध्यान पड़ेगा. निबंधन विभाग सुलभ तरीके से दस्तावेज निबंधन करे. जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा : सभी क्रशरों की जमीन जांच करे. मौके पर एसी डॉ संजय सिंह, चास एसडीएम श्याम नारायण राम, चास सीओ राम नरेश सोनी, गोमिया प्रभारी सीआइ रवींद्र प्रसाद सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.