बोकारो : स्टील अॉथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मंगलवार को अपने पात्र सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मियों के लिए पेंशन योजना को लागू करने का निर्णय लिया. भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग (डीपीइ) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप व इस्पात मंत्रालय के अनुमोदन के बाद इसे लागू किया गया है. सेल की अनुमोदित पेंशन योजना के अनुसार सेल के वे सभी कार्यपालक कर्मी जो कंपनी में एक जनवरी 2007 से या उसके बाद से सेवारत हैं और वे गैर-कार्यपालक कर्मी जो कंपनी में एक जनवरी 2012 से या उसके बाद से सेवारत हैं, इस पेंशन योजना से लाभान्वित होंगे.
BREAKING NEWS
बीएसएल के रिटायर व कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन
बोकारो : स्टील अॉथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मंगलवार को अपने पात्र सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मियों के लिए पेंशन योजना को लागू करने का निर्णय लिया. भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग (डीपीइ) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप व इस्पात मंत्रालय के अनुमोदन के बाद इसे लागू किया गया है. सेल की अनुमोदित पेंशन योजना […]
नयी दिल्ली स्थित सेल निगमित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान कार्मिक संघों, अधिकारी संघ व सेल प्रबंधन के नामित न्यासधारियों (ट्रस्टीज) ने न्यास दस्तावेज (ट्रस्ट डीड) पर हस्ताक्षर किये. पेंशन योजना का लाभ 55000 से भी अधिक पात्र सेवानिवृत्त कर्मियों को मिल सकेगा.
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि बोसा व सेफी की लंबी लड़ाई के बाद सेल में पेंशन स्कीम लागू हुई है. बहुत जल्द बोसा की जेनरल बॉडी की मिटिंग बुला कर पेंशन स्कीम की पूरी जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement