सुबह तपती धूप तो दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश
Advertisement
बदलता रहा मौसम, उमस भरा रहा दिन, शाम सुहानी
सुबह तपती धूप तो दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश हवा का सहारा पाकर बादल भी खूब गरजे बोकारो : सोमवार की सुबह सूर्य पूरे तेज पर था. आठ बजते-बजते गरमी का अहसास भी होने लगा था. दोपहर तक तो पारा आसमान चढ़ने लगा. धूप ऐसी कि बदन जल जाये. लेकिन, दोपहर बाद मौसम में बदलाव […]
हवा का सहारा पाकर बादल भी खूब गरजे
बोकारो : सोमवार की सुबह सूर्य पूरे तेज पर था. आठ बजते-बजते गरमी का अहसास भी होने लगा था. दोपहर तक तो पारा आसमान चढ़ने लगा. धूप ऐसी कि बदन जल जाये. लेकिन, दोपहर बाद मौसम में बदलाव आना शुरू हुआ. दूर से आती शीतल हवा कहीं हो रही बारिश का संदेशा भेजा. इसके बाद हवा बिल्कुल शांत हो गयी.
बादल आसमान पर छाने लगे. 3:30 बजे तक बादल सफेद से काला रंग अख्तियार कर चुका था. 04 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई. फिर कुछ समय के लिए बारिश रूक गयी.
उमस भरी गरमी लोगों को परेशान करने लगा. लगा कि बारिश तो राहत की जगह आफत बन गयी. अभी लोगों की मौसमी आफत भरी सोच खत्म ही नहीं हुई थी कि मौसम ने एक बार फिर से यू-टर्न लिया. शाम 4:39 से झमाझम बारिश शुरू हुई. हवा का सहारा पाकर बादल भी खूब गरजे.
उमस व गरमी का असर कहीं दूर चला गया. तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बारिश के रूकने, होने व जमने का दौर देर शाम तक चलता रहा. बादलों की गर्जना के साथ बारिश का सिलसिला घट-बढ़ रहा था. एक समय ऐसा आया कि शाम के पहले ही रात हो गयी. 100 मीटर दूर देखना भी संभव नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement