बोकारो : बंगलुरु की एक 40 वर्षीया युवती मंगलवार की सुबह अचानक हरला थाना क्षेत्र के रानीपोखर स्थित एक युवक के घर पहुंची और उसकी पत्नी बताते हुए घर में घुसने का प्रयास किया. युवक के परिजनों ने विरोध किया तो युवती ने खूब हंगामा मचाया. सूचना पाकर हरला थाना की पुलिस पहुंची और युवती को थाना ले गयी.
युवती से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे बंगलुरु के स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद युवती बंगलुरु वापस लौट गयी. पुलिस के अनुसार, रानीपोखर में रहने वाला 30 वर्षीय युवक बंगलुरु की किसी निजी कंपनी में इंजीनियर का काम करता है. युवती बंगलुरु के ही एक निजी स्कूल में योगा की शिक्षिका है.
दोनों के बीच जान-पहचान के बाद नजदीकी बढ़ी और दोनों लिव इन रिलेशनशिप के आधार पर दो वर्षों से साथ रहने लगे. युवती के पास शादी का कोई सबूत भी नहीं था. लगभग दो माह पहले युवक ने युवती को छोड़ दिया और कार्यस्थल भी बदल लिया. युवती को किसी के पास से युवक का रानीपोखर स्थित आवास का पता चला तो वह यहां आ गयी.