10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद से तन व मन होता है विकसित

बोकारो : बीएसएल संचालित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालय-02/सी में बुधवार को वार्षिक खेलकूद समारोह हुआ. बतौर मुख्य अतिथि वरीय प्रबंधक अविनाश कुमार झा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : खेलकूद से तन व मन विकसित होता है. एकेडमिक शिक्षा में खेलकूद का अहम योगदान होता है. इसलिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद को […]

बोकारो : बीएसएल संचालित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालय-02/सी में बुधवार को वार्षिक खेलकूद समारोह हुआ. बतौर मुख्य अतिथि वरीय प्रबंधक अविनाश कुमार झा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : खेलकूद से तन व मन विकसित होता है. एकेडमिक शिक्षा में खेलकूद का अहम योगदान होता है.

इसलिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद को भी प्राथमिकता देनी चाहिए. उप प्रबंधक (शिक्षा) यूके गिरि व डी कुमार, प्राचार्य आर झा, प्राचार्य बीआइएसएसएस- सेक्टर-03 प्रमोद कुमार, प्राचार्य बीआइएसएसएस-सेक्टर-08 टीके घोष बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल के माध्यम से दक्षता प्रदर्शन किया.

वरीय श्रेणी में ओवर ऑल चैंपियन (बालिका वर्ग) का खिताब रीमा कुमारी (टैगोर हाउस) ने जीता. वहीं बालक वर्ग में प्रद्युम्न कुमार (भाभा हाउस) ने जीता. संचालन नीलम चौधरी व आर शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य एस के मिश्रा ने किया. आयोजन में एके तिवारी, जेपी पांडेय, यूएस द्विवेदी व एके पांडेय ने भूमिका निभायी. मौके पर सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें