15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : पश्चिम सिंहभूम को हराकर बोकारो बना चैंपियन

बोकारो : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से संचालित अंतर जिला अंडर-19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. मेकॉन स्टेडियम रांची में खेले गये मैच में बोकारो की टीम ने कप्तान साहिल राज के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से गत चैंपियन पश्चिम सिंहभूम की टीम को चार विकेट से […]

बोकारो : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से संचालित अंतर जिला अंडर-19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. मेकॉन स्टेडियम रांची में खेले गये मैच में बोकारो की टीम ने कप्तान साहिल राज के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से गत चैंपियन पश्चिम सिंहभूम की टीम को चार विकेट से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव पाया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम सिंहभूम की टीम ने वर्षा से प्रभावित निर्धारित 37 ओवरों के मैच में सभी विकेट खोकर 36.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रनों का स्कोर बनाया .टीम की ओर से कप्तान शिवम कुमार ने नाबाद 49 व हर्ष कुमार ने 19 रन बनाये. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से अमित कुमार कुशवाहा ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि शिवा सिंह व अभिषेक यादव को दो दो विकेट मिला.
साहिल राज, राग यमन व मनोज यादव को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा. जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो को टीम ने जीत के लिए जरूरी 122 रन 32.2 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिये. टीम की ओर से अभिषेक गुप्ता ने 39, साहिल राज ने नाबाद 28 व कुमार कुशाल ने 11 रन बनाये. गेंदबाजी में पश्चिम सिंहभूम की ओर से कुंदन कुमार ने 25 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि अभिषेक ओमकार को एक-एक विकेट मिला.
मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए बोकारो के कप्तान साहिल राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के उपरांत मुख्य अतिथि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने विजेता, उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. संचालन बोकारो जिला क्रिकेट संघ के वरीय संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह ने किया.
बोकारो की ऐतिहासिक जीत पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पीएन सिंह, उपाध्यक्ष शंभु शरण सिंह, अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष ए के गर्ग, संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह, संजीव रंजन, संजय पांडेय, अनिल कुमार, नौशाद खान, सहायक सचिव उमेश कुमार पाठक, रूपेश कुमार, प्रदीप कुमार, राजीव मोहन, दिलीप सिंह, राजीव कुमार, नंदकिशोर सहित दर्जनों बोकारो के खेल प्रेमी प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें