बोकारो : पतरातू के आशा कंस्ट्रक्शन में किराया पर चार चक्का वाहन लगाने का झांसा देकर वाहनों को गायब करने वाले गैंग के एक अपराधी को प्रोडक्शन वारंट पर मंगलवार को गया जेल से चास जेल लाया गया. उक्त अपराधी बिहार के गया जिला के वजीरगंज थाना के ग्राम चुल्हाई बिघा निवासी अभिषेक कुमार (26 वर्ष) है.
अभिषेक सेक्टर चार थाना कांड संख्या 77/17 का अप्राथमिकी अभियुक्त है. उक्त मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की अभिषेक ने अपने गिरोह के स्थानीय सदस्यों के साथ मिलकर बोलेरो व स्कॉर्पियो वाहन भाड़ा पर लगाने का झांसा देकर बोकारो के विभिन्न लोगों का 10 वाहन गायब कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में सेक्टर चार ई, आवास संख्या 2147 निवासी एहसान अहमद के आवेदन पर मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त सेक्टर दो डी, आवास संख्या 02-209 निवासी हिमांशु कुमार, बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मानगो निवासी दयानंद कुमार महतो व जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह निवासी रंजीत कुमार को पूर्व में जेल भेजा था.
पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी. इसी दौरान बिहार के गया मु. पुलिस ने अभिषेक को बोकारो से गायब एक स्कॉर्पियो के साथ पकड़ा. स्कॉर्पियो पर अवैध शराब लदा था. जांच के बाद गया मु. पुलिस ने सेक्टर चार थाना पुलिस को सूचना दी की बोकारो का एक स्कॉर्पियो गया में अवैध शराब के धंधा में जब्त किया गया है.
इसी सूचना पर सेक्टर चार थाना पुलिस ने अभिषेक को गया जेल से चास जेल उपस्थापन कराने का आवेदन गया कोर्ट में दिया था. सेक्टर चार पुलिस अब अभिषेक से पूछताछ कर बोकारो से गायब सभी वाहन का पता लगाने का प्रयास करेगी. इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस वाहन के बारे में कुछ भी उगलवा नहीं पायी है.