चास : क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली की ओर से चास नगर निगम को ओडीएफ प्लस का प्रमाण पत्र दिया गया. टीम ने 15 व 16 जनवरी को निगम क्षेत्र में ओडीएफ प्लस का सर्वेक्षण किया था. सभी बिंदुओं पर अहर्ता पूरी करने पर एक फरवरी को ओडीएफ प्लस का प्रमाण पत्र दिया गया. इसकी वैद्यता छह माह की है.
निर्धारित समय के बाद फिर से सर्वेक्षण किया जायेगा. गौरतलब हो कि चास नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में ओडीएफ होने का प्रमाण लगातार मिला है. इस बार निगम की ओर से ओडीएफ प्लस के लिये आवेदन किया गया था.