चास : चास प्रखंड क्षेत्र में 5500 कंबलों का वितरण करने की जिम्मेदारी पंचायत सचिवों को दी गयी है. पंचायतों में कंबल नहीं वितरण करने वाले पंचायत सचिवों को शो-कॉज किया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में लिया गया.
Advertisement
चास : पंचायत सचिवों को कंबल नहीं बांटने पर किया जायेगा शो-कॉज
चास : चास प्रखंड क्षेत्र में 5500 कंबलों का वितरण करने की जिम्मेदारी पंचायत सचिवों को दी गयी है. पंचायतों में कंबल नहीं वितरण करने वाले पंचायत सचिवों को शो-कॉज किया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में लिया गया. बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख सभागार में प्रमुख सरिता देवी […]
बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख सभागार में प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी.
पशुपालन पदाधिकारी ने बकरा पालन, शुकर पालन सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कहा कि इन सभी योजनाओं में लाभुक को सिर्फ 30 फीसदी राशि का अंशदान करना है. 70 फीसदी राशि पशुपालन विभाग की ओर से दी जायेगी. समिति सदस्यों ने कई लोगों का पीएच कार्ड नहीं बनने की शिकायत आपूर्ति निरीक्षक पदाधिकारी से की.
स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को दूसरे जगह प्रतिनियुक्त करने पर सदस्यों ने चिंता जतायी. सीओ वंदना सेजवलकर ने बताया कि वृद्धा पेंशन का कोई लक्ष्य नहीं मिला है. लेकिन अर्हता रखने वाले लोगों की सूचीली जा रहा है. अब जमीन के दाखिल-खारिज और लगान रसीद के
लिए आवेदन ऑफलाइन नहीं लिया जा रहा है.
लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आधा दर्जन सदस्यों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ घोषित तो कर दिया गया है, लेकिन कई शौचालयों में अभी तक दरवाजा नहीं लगा है. इसको देखतेहुए किस पंचायत में कितने शौचालय बने हैं, इसकी सूची सदस्यों को
मुहैया कराने की मांग की गयी.
बैठक में चास बीडीओ संजय शांडिल्य, उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी, विधायक प्रतिनिधि मथुरा मंडल, जेएसएस विवेकानंद चौधरी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
जयपाल नगर में अभी तक नहीं पहुंची है बिजली
रीतुडीह पंचायत के पंसस बैद्यनाथ प्रसाद ने बैठक में कहा कि जयपालन नगर बिरसा बासा में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. बीएसएल की ओर से भी विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की गयी है. क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों ने बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.
इस मामले को दिशा की बैठक में भी उठाया गया था. इस पर विद्युत विभाग के जेई सत्यम कुमार ने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इस दिशा में विभाग की ओर से पहल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement