बोकारो: पत्नी की प्रताड़ना मामले के अभियुक्त सेक्टर चार ए, आवास संख्या 1113 निवासी महेश लाल की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार की शाम दर्जनों महिलाओं ने सेक्टर चार थाना का घेराव किया.
थाना का घेराव करने वाली महिलाएं गिरफ्तार पति को बेकसूर बताते हुए उसे रिहा करने की मांग कर रही थी. वहीं पति पर पत्नी को गलत बता रहीं थीं. महिलाओं का नेतृत्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी की उपाध्यक्ष आशा देवी कर रही थी.
यह मामला सेक्टर चार ए, आवास संख्या 1113 निवासी बीएसएल कर्मी महेश लाल (47 वर्ष) व उनकी पत्नी पुष्पा देवी (37 वर्ष) के बीच हुए विवाद का है. महेश की पुष्पा से दूसरी शादी है.