Advertisement
बोनस के लिए महागठबंधन ने की प्लांट में नारेबाजी
बोकारो : ट्रेड यूनियन महागठबंधन के आह्वान पर गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट के भीतर गोलंबर मजदूरों ने नारेबाजी की. इस दौरान दुर्गापूजा से पूर्व बीएसएल मजदूरों को 21 हजार व ठेका मजदूरों को एक माह का वेतन बोनस देने, वेज रिविजन, लीवइन्कैशमेंट, एनजेसीएस भंग करने, यूनियन चुनाव कराने, ठेका मजदूरों की छंटनी पर रोक […]
बोकारो : ट्रेड यूनियन महागठबंधन के आह्वान पर गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट के भीतर गोलंबर मजदूरों ने नारेबाजी की. इस दौरान दुर्गापूजा से पूर्व बीएसएल मजदूरों को 21 हजार व ठेका मजदूरों को एक माह का वेतन बोनस देने, वेज रिविजन, लीवइन्कैशमेंट, एनजेसीएस भंग करने, यूनियन चुनाव कराने, ठेका मजदूरों की छंटनी पर रोक लगाने, 24 घंटा बिजली, दो बार पानी की सप्लाई, क्वार्टर आवंटन में आठ किमी की बाध्यता खत्म करने, डिप्लोमाधारी को जेइ पदनाम देने, सभी बीमारियों से ग्रसित कर्मचारियों के आश्रित को बिना शर्त नौकरी, कर्मचारियों-अधिकारी के इलाज में भेदभाव, फेरोस्क्रैप के ठेका मजदूरों को काम पर वापस करने आदि की मांग की.
मौके पर मुख्य संयोजक बीके चौधरी ने कहा : बोनस भुगतान में देरी हुई तो चक्का जाम करेंगे. मौके पर संयोजक साधु शरण गोप, संयोजक प्रेम कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर आरबी चौधरी, शंकर कुमार, सीकेएस मुंडा, एके विश्वास, बी राम, शंभु कुमार, पीएन पांडेय, केके मंडल, सुरेश प्रसाद, केके सिंह, रोशन कुमार, चंद्रशेखर, परमेश्वर रवानी, शैलेंन्द्र कुमार, आरपी मंडल, आरके पांडेय, मुक्तेश्वर सिंह, मोहन मांझी, मोहन राम, आशिक अंसारी, एसएस राय, घनश्याम गोप, जेआर गोप, मुकेश सिंह, बनमाली गोप, त्रिलोकी गोप, राधेश्याम, विभूति रजवार, पानु महतो, मनोज सिंह, अजय झा, मंतोष कुमार, राजेंद्र महतो, बिनोद कुमार, मोहन राम, आशिक अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement