19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….अब लाल व पीला राशन कार्डधारियों का होगा पांच लाख का बीमा

डीसी ने की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वच्छता ही सेवा, सेवा दिवस, पोषण माह व सबकी योजना सबका विकास से संबंधित बैठक बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने गुरुवार विभिन्न कार्यक्रम, आयुष्मान भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वच्छता ही सेवा, सेवा दिवस, पोषण माह व सबकी योजना सबका विकास से संबंधित […]

डीसी ने की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वच्छता ही सेवा, सेवा दिवस, पोषण माह व सबकी योजना सबका विकास से संबंधित बैठक
बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने गुरुवार विभिन्न कार्यक्रम, आयुष्मान भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वच्छता ही सेवा, सेवा दिवस, पोषण माह व सबकी योजना सबका विकास से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की.
कहा : प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितंबर को रांची से आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. इसमें लाल व पीला राशन कार्डधारियों को पात्र मानते हुए उनके परिवार के साथ सालाना पांच लाख रुपये की बीमा की जायेगी. इस योजना में 1350 प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क इलाज, मुफ्त भोजन व दवाइयां उपलब्ध करायी जायेगी. इन कार्यक्रमों को मिशन मोड में चलाया जायेगा.
उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों व सरकारी कर्मियों को इस कार्यक्रम में जोड़ते हुए भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, जैप-4 समादेष्टा मो नौशाद आलम, निदेशक डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, चास एसडीएम सतीश चंद्रा, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ प्रेम रंजन, सिविल सर्जन डाॅ सोबान मुर्मू, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व एमओआइसी आदि मौजूद थे.
17 सितंबर से 25 सितंबर तक मनाया जायेगा सेवा दिवस : उपायुक्त श्री बरणवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर से पंडित दिनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितंबर तक के समय को सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा.
इस दौरान नगर निकायों के स्लम क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ-साथ मेडिकल चेकअप कार्यक्रम चलाया जायेगा. साथ ही जनसंपर्क विभाग के एलईडी वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री की प्रेरक लघु फिल्म चलो जीते हैं, दिखाया जायेगा
डीसी ने की प्रेसवार्ता : डीसी ने गुरुवार को इन कार्यक्रमों से संबंधित प्रेसवार्ता का भी आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया. उन्होंने पत्रकारों को इन योजनाओं के महत्व व लोगों की जीवनशैली में होने वाले बदलावों के बारे में बताया. उनके अनुसार गरीब लोगों के बीमार होने पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना काफी लाभदायक साबित होगा व पैसे की कमी के कारण किसी भी गरीब की जिंदगी नहीं जायेगी.
2,94,634 लाभुकों को पीएम का हस्ताक्षर वाला पत्र
डीसी ने कहा : बोकारो जिले में प्रधानमंत्री के द्वारा हस्ताक्षरित निजी पत्र 2,94,634 लाभुकों को 22 सितंबर तक मुहैया करा दिया जायेगा. उपायुक्त ने इस कार्य के लिए बीडीओ, सीडीपीओ , एमओआइसी को संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर पत्र बांटने का निर्देश दिया. इस दौरान सांसद, विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया.
निजी अस्पतालों में भी लाभ ले सकेंगे लाभुक
डीसी ने कहा : बोकारो में 08 सीएचसी, 03 पीएचसी व एक सदर अस्पताल सहित 94 निजी अस्पतालों में लाभुक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकेंगे. उन्होंने अस्पतालों की पहचान के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये लोगो (प्रतीक चिह्न) को विशाल आकार में लगाने का निर्देश दिया ताकि आयुष्मान भारत के तहत चिह्नित अस्पताल की पहचान आसानी से हो सके.
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में श्रमदान करेंगे पदाधिकारी
डीसी ने कहा : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 15 सितंबर से 02 अक्तूबर तक जिले के सभी गांवों में चलाया जायेगा. इस दौरान स्वच्छता ग्राहियों द्वारा स्वच्छता बनाये रखने के लिए श्रमदान किया जायेगा व 100 लोगों को श्रमदान के लिए प्रेरित किया जायेगा.
उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों को भी इस दौरान श्रमदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा : सरकारी पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करने पर जिले के आम आदमी भी इस कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें