आंख में मिर्ची पाउडर डालकर महिला पॉलिटेक्निक के पास छोड़ा
Advertisement
हरिहपुर निवासी वैन चालक के साथ हुई घटना
आंख में मिर्ची पाउडर डालकर महिला पॉलिटेक्निक के पास छोड़ा बोकारो : धनबाद के हरिहरपुर, चौड़ापट्टी निवासी मारुति वैन (जेएच10बीके-5780) के चालक सह मालिक कमल महतो को बंधक बनाकर चार युवकों ने उनकी वैन लूट ली. वैन लूटने के बाद युवकों ने कमल महतो की आंख में मिर्ची पाउडर छिड़क कर बालीडीह थाना क्षेत्र के […]
बोकारो : धनबाद के हरिहरपुर, चौड़ापट्टी निवासी मारुति वैन (जेएच10बीके-5780) के चालक सह मालिक कमल महतो को बंधक बनाकर चार युवकों ने उनकी वैन लूट ली. वैन लूटने के बाद युवकों ने कमल महतो की आंख में मिर्ची पाउडर छिड़क कर बालीडीह थाना क्षेत्र के महिला पॉलिटेक्निक के पास उतार दिया. यह घटना शुक्रवार रात की है. इसकी प्राथमिकी चालक ने शनिवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. मामले में चार अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया गया है.
रात दो बजे चले थे धनबाद से : कमल के अनुसार, वह शुक्रवार की रात दो बजे गोमो रेलवे स्टेशन से अपने घर लौटे थे. इसी दौरान चार युवक उनके पास आये. युवकों ने कहा कि उन्हें बोकारो जाना है. छोड़ दीजिए. कमल ने इन्कार किया तो सभी युवक उनसे बोकारो ले जाने का निवेदन करने लगे. इसपर कमल महतो बोकारो ले जाने को राजी हो गये. कमल महतो का कहना है कि सभी युवक उनके बच्चों के उम्र के थे. इस कारण उन्हें दया आ गयी. बिना किराया लिए कमल महतो युवकों को बोकारो छोड़ने के लिए अपनी मारुति वैन लेकर बाघमारा होते चल दिये.
बाघमारा के पास वैन रुकवा कर गांजा पिया
बाघमारा के निकट युवकों ने वैन रोकने को कहा. वैन रोकने पर सभी युवकों ने बाहर निकल कर गांजा पिया. इसके बाद सभी युवक वैन पर सवार हो गये. वैन जब हरला थाना क्षेत्र के भतुआ तालाब के पास पहुंची. युवकों ने पेशाब करने की बात कह वैन रुकवाया. युवक वैन से निकल कर पेशाब करने लगे. कमल महतो अपने वैन के पास खड़े होकर युवकों का इंतजार कर रहे थे. अचानक एक युवक पीछे से आया और धक्का देकर कमल महतो को जमीन पर गिरा पर दिया. इसके बाद दो युवकों ने कमल के छाती पर पैर देकर चाकू भिड़ा दिया.
चाकू दिखाकर चालक को पीछे सुलाया
चाकू दिखाकर कमल को वैन के पीछे की सीट पर सुला दिया. लगभग आधा घंटा तक वैन चलने के बाद गाड़ी रूकी. एक युवक ने मिर्ची पाउडर को कमल की आंख में झोंककर वैन से नीचे उतार दिया और वैन लेकर सभी युवक फरार हो गये. युवकों ने चालक का मोबाइल फोन व पर्स में मौजूद 15 सौ रुपया नकद भी छीन लिया. सुबह चार बजे चालक बालीडीह थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस चालक को लेकर बालीडीह टोल प्लाजा व रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी जांच करने, गयी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement