27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली पोल लगाकर खींचा था अवैध कनेक्शन

बोकारो : बीएसएल प्रबंधन द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर एक सी इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध बिजली कनेक्शन हटाया गया. सेक्टर एक सी से भर्रा जाने वाले रास्ते में लोगों ने सामूहिक रूप से बिजली पोल लगाकर व अल्यूमीनियम क्वायल से बस्ती में बिजली का […]

बोकारो : बीएसएल प्रबंधन द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर एक सी इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध बिजली कनेक्शन हटाया गया. सेक्टर एक सी से भर्रा जाने वाले रास्ते में लोगों ने सामूहिक रूप से बिजली पोल लगाकर व अल्यूमीनियम क्वायल से बस्ती में बिजली का अवैध कनेक्शन लिया था.
इस क्वायल से चास के भर्रा बस्ती व सेक्टर एक सी के किनारे पांच सौ से अधिक आवासों में बड़े पैमाने पर गैर कानूनी तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम व विद्युत विभाग के कर्मचारी बुधवार को अपराह्न तीन बजे अचानक सेक्टर एक सी पहुंचे.
तीन पोल में जंफर लगाकर लिया था कनेक्शन : सुरक्षा विभाग टीम की निगरानी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बीएसएल के तीन पोल से कनेक्शन काटा. यह कनेक्शन बिजली पोल से टोका फंसाकर नहीं बल्कि पोल से जंफर कर लिया गया था. बीएसएल द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन हटाने के अभियान में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी. सुरक्षा विभाग की टीम ने सेक्टर एक सी से एक सौ मीटर से अधिक अल्यूमीनियम क्वायल काटकर जब्त किया. इसके अलावा टोका फंसाया हुआ सैकड़ों मीटर तार भी जब्त किया गया है.
बीएसएल विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अनुसार, बुधवार को हुई इस कार्रवाई से पांच सौ से अधिक अवैध कनेक्शन हटा है. सेक्टर एक सी इलाके में अभी भी दर्जनों अवैध कनेक्शन बिजली पोल से जंफर कर लिये गये है. इन्हें फिलहाल काटा नहीं जा सका है. इधर दूसरी ओर, बीएसएल जलापूर्ति विभाग द्वारा भी बुधवार को सेक्टर आठ झोपड़पट्टी इलाके में बीएसएल के जलापूर्ति पाइप से लिये गये एक दर्जन से भी अधिक अवैध कनेक्शन को हटाकर अवैध पाइप जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें