Advertisement
बजाज फाइनांस से सात करोड़ की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्य: बोकारो में गिरफ्तार
बोकारो : बजाज फाइनांस से लगभग सात करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को बीएस सिटी थाना पुलिस और कंपनी की विजिलेंस टीम ने सोमवार को बोकारो मॉल में खरीदारी करते गिरफ्तार किया. इसमें जामताड़ा जिला के थाना अहिल्यापुर, ग्राम करमई निवासी मो. मिनाज और थाना नारायणपुर, ग्राम मुरली पहाड़ी निवासी […]
बोकारो : बजाज फाइनांस से लगभग सात करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को बीएस सिटी थाना पुलिस और कंपनी की विजिलेंस टीम ने सोमवार को बोकारो मॉल में खरीदारी करते गिरफ्तार किया. इसमें जामताड़ा जिला के थाना अहिल्यापुर, ग्राम करमई निवासी मो. मिनाज और थाना नारायणपुर, ग्राम मुरली पहाड़ी निवासी मो. सफीक अंसारी शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने बजाज के इएमआइ कार्ड के जरिये बोकारो मॉल स्थित एक शो-रूम से खरीदा गया 48,293 रुपये का जूता, टी-शर्ट, लोअर आदि भी बरामद किया है. दोनों युवक बोलेरो (जेएच 10 एक्यू-4882) से जामताड़ा से बोकारो आये थे.
मास्टर माइंड फरार : एसपी कार्तिक एस ने सोमवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि बजाज फाइनांस से ठगी करने वाले अपराधियों का गैंग जामताड़ा में सक्रिय है. यह गैंग विगत तीन माह में बजाज फाइनांस से लगभग सात करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. गैंग का मास्टर माइंड अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांकी निवासी मो. आरीफ अंसारी फिलहाल फरार है.
ऐसे की ठगी : गैंग के सदस्य विभिन्न राज्यों के बजाज फाइनांस के ग्राहकों का मोबाइल नंबर का सीम हासिल कर अपने मोबाइल पर ओटीपी मंगा कर करोड़ों रुपये की खरीदारी कर चुके हैं. बोकारो और धनबाद में 40 लाख की खरीदारी की गयी है.
ऐसे पकड़ा गया : करोड़ों की ठगी की जानकारी मिलने पर बजाज फाइनांस के विजिलेंस पदाधिकारी मो. तौफिक अहमद ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और बजाज फाइनांस की विजिलेंस टीम ठगों को पकड़ने के फिराक में थी. पकड़े गये युवक सोमवार को बोकारो मॉल में बजाज फाइनांस के गुजरात के एक कस्टमर के इएमआइ कार्ड से खरीदारी कर रहे थे.
इसी दौरान विजलेंस व पुलिस की टीम ने दोनों ठग को धर-दबोचा. दोनों ने बताया कि आरीफ अंसारी के पास बजाज फाइनांस के ग्राहक का मोबाइल सीम है. उसके मोबाइल पर गये ओटीपी को पूछ कर मॉल से खरीदारी की थी. आरीफ 15 दिन पूर्व गिरिडीह जेल से ठगी के मामले में जमानत पर छूटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement