19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल को मिलाने में गयी प्रेम व राकेश की जान

हमलावरों को देखकर भाग गया था प्रेमी आकाश हेंब्रम बोकारो : बालीडीह औद्योगिक ओपी क्षेत्र के ग्राम बुधनाडीह निवासी युवक प्रेम सोरेन व राकेश सोरेन की हत्या प्रेमी युगल को मिलाने के क्रम में की गयी. हत्या का उद्भेदन पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार […]

हमलावरों को देखकर भाग गया था प्रेमी आकाश हेंब्रम

बोकारो : बालीडीह औद्योगिक ओपी क्षेत्र के ग्राम बुधनाडीह निवासी युवक प्रेम सोरेन व राकेश सोरेन की हत्या प्रेमी युगल को मिलाने के क्रम में की गयी. हत्या का उद्भेदन पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में ग्राम परसाडीह निवासी आसीन सोरेन, भुनेश्वर सोरेन, बैजनाथ सोरेन उर्फ बांके, छोटू हेंब्रम, राजेश रविदास व ग्राम शिकारीडीह निवासी चाकरी उर्फ छक्कू सोरेन शामिल है. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों युवकों की हत्या में इस्तेमाल की गयी कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. घटना गत 08 जून की रात की है. बुधनाडीह निवासी युवक प्रेम सोरेन व राकेश सोरेन का शव ग्राम शिकारीडीह में बरामद किया गया था.
प्रेमी युगल को…
प्रेमी के भाग जाने के कारण दोस्त की कर दी गयी हत्या: अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : घटना बुधनाडीह गांव निवासी आकाश हेंब्रम के प्रेम-प्रसंग के कारण हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त आसीन सोरेन की भतीजी का प्रेम प्रसंग आकाश के साथ चल रहा था. इसका विरोध आसीन सोरेन करता था, लेकिन इसका प्रभाव प्रेमी युगल पर नहीं पड़ा.
आसीन सोरेन ने अपने रिश्तेदारों व कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर आकाश सोरेन का पिटाई करने की योजना बनायी थी. आसीन सोरेन अपनी भतीजी को आकाश के साथ मौके पर रंगे हाथ पकड़ने की योजना पर काम कर रहा था. आसीन अपनी भतीजी की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था. गत आठ जून की रात आकाश अपनी प्रेमिका के मोबाइल पर बात कर रहा था. आसीन सोरेन छुपकर भतीजी की बात सुन रहा था. मोबाइल पर बात करने के बाद प्रेमिका घर से निकल गयी. इसके बाद प्रेमिका के चाचा आसीन सोरेन अपने रिश्तदारों के साथ भतीजी का पीछा करते हुए शिकारीडीह स्थित टीटी रेलवे लाइन के पास आये.
उद्भेदन के लिये एसपी ने किया था टीम गठन : इस घटना के उद्भेदन के लिये जिले की प्रभारी एसपी निधि द्विवेदी ने एक टीम का गठन किया था. उक्त टीम में मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बालीडीह कमल किशोर, औद्योगिक बालीडीह ओपी प्रभारी बुधराम सामत, बालीडीह थाना के दारोगा हरिऔंध करमाली, औद्योगिक बालीडीह ओपी के जमादार अशोक सिंह, आनंद कच्छप व बालीडीह थाना के जमादार बिरजू राम शामिल थे.
औद्योगिक बालीडीह ओपी क्षेत्र के शिकारीडीह में मिला था दो लड़कों का शव
कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा से हमलाकर कर दी हत्या
टीटी रेलवे लाइन के पास खड़ा होकर आकाश के दोस्त प्रेम सोरेन व राकेश सोरेन प्रेमी युगल की पहरेदारी कर रहे थे. आकाश टीटी रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर अपनी प्रेमिका के साथ एकांत में था. प्रेमिका के चाचा आसीन सोरेन के साथ आये अभियुक्तों ने प्रेम सोरेन व राकेश सोरेन को पकड़ कर आकाश के बारे में पूछताछ की. यह देखकर आकाश अपनी प्रेमिका व दोस्त को मौके पर छोड़कर भाग गया. सभी अभियुक्त आकाश की पिटाई करने के लिये कुल्हाड़ी,
लाठी, डंडा आदि साथ में लेकर आये थे. आकाश को मौके से भागने के बाद अभियुक्तों ने आक्रोशित होकर प्रेम सोरेन व राकेश सोरेन की बेरहमी से पिटाई कर दी. कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की हत्या कर दी गयी. आकाश की प्रेमिका को भुनेश्वर सोरेन मौके से पकड़कर घर लाया. घटना को अंजाम देने के बाद आसीन सोरेन अपने घर आया. घर में कुल्हाड़ी पर लगे निशान को पानी से धोने का प्रयास किया, लेकिन खून का दाग पूरी तरह से साफ नहीं हुआ. पुलिस ने खुन लगा कुल्हाड़ी साक्ष्य के तौर पर बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें